उदयपुर से अहमदाबाद की यात्रा करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने एक ओर ट्रेन की सौगात दी है। वर्तमान में नियमित ट्रेन सर्विस गाड़ी सं 09543 असारवा-डूंगरपुर डेमू स्पेशल ट्रेन को 2 जुलाई से चितौड़गढ़ तक बढ़ा दिया गया है।
क्या रहेगा असारवा से चित्तौड़गढ़ का टाइमिंग
ये डेमू ट्रैन असारवा से सुबह 10:05 बजे,12:15 पर हिम्मतनगर, दोपहर 2.20 बजे डूंगरपुर,शाम 4:55 उदयपुर और रात 08:05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँचेगी।
क्या रहेगा चित्तौड़गढ़ से असारवा का टाइमिंग
ट्रेन संख्या 09544 चित्तौड़गढ़ से सुबह 9:15 से रवाना होकर 11:55 पर उदयपुर 2:40 पर डूंगरपुर 4:58 पर हिम्मतनगर और शाम 7:10 पर अचारवा पहुंचेगी।