31 जनवरी 2023 : हालिया 28 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया था। अब दिल्ली के एक और मुगल गार्डन का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के ‘नॉर्थ कैम्पस’ स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ कर दिया गया है।
डीयू ने 27 जनवरी को नाम बदले जाने के पीछे यह तर्क दिया है कि उद्यान मुगल शैली का नहीं था। विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन और विश्वविद्यालय परिसर के उद्यान का नाम बदलने का एक समय महज संयोग है और उद्यान समिति ने लंबी चर्चा के बाद फैसला लिया है।