जयपुर, 08 नवंबर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत शनिवार को पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका बालिका विद्यालय(केजीबीवी), पोमावा पहुंचे और वहां चल रही जिला स्तरीय केजीबीवी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। श्री कुमावत ने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
श्री कुमावत ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से छात्रावास तक विधायक कोष से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।