नई दिल्ली,09 मई 2022 :रामनवमी दंगों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि देश में हिंसा का माहौल है और दंगे बढ़ता है जा रहे हैं।
सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अशोक गहलोत ने कहा-आज पूरे देश के अंदर इतने चिंताजनक हालात हैं क्योंकि हर व्यक्ति डरा हुआ है, सहमा हुआ है, हिंसा का माहौल बन गया है, दंगे भड़काए जा रहे हैं। तो मैंने तो मांग की थी अमित शाह जी से कि आप एक सुप्रीम कोर्ट के या हाईकोर्ट के जज को बिठाओ और 7 राज्यों में रामनवमी पर जो दंगे हुए थे, वोही करौली में हुआ उसके पहले नवसंवत पर और सबकी, आठों जगहों की जो अप्रोच है दंगे की वो एक सी थी, यदि मालूम पड़े तो आगे दंगे रुक जाएंगे।अगर जांच के अंदर क्या कॉन्स्पिरेसी है,कौन करवा रहा है वो सामने आता है तो ये पब्लिक इंटरेस्ट में है,आगे दंगे होने रुक जाएंगे,क्योंकि एक साथ में एक मोडस ऑपरेंडी से दंगे करवाना चिंता का विषय होना चाहिए।तो मैंने कहा है होम मिनिस्ट्री को आगे आना चाहिए क्योंकि ये इंटर-स्टेट का मामला है।