जयपुर, 5 नवम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को अलवर जिले में आयोजित अलवर पेंशनर्स सहकारी समिति लि. के कार्यक्रम में शिरकत कर 80 वर्ष से अधिक आयु के 150 सदस्यों का सम्मान किया एवं स्मारिका का विमोचन किया।
वन मंत्री श्री शर्मा ने सभी पेंशनरों की दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि पेंशनर्स समाज की धुरी है जो समाज को नई दिशा में देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पेंशनरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी सभी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का सकारात्मक प्रयास करती आ रही है। उन्होंने पेंशनर समाज को साधुवाद देते हुए कहा कि पेंशनर समाज द्वारा निरन्तर सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अनुभवी व्यक्ति होते हैं जिसका लाभ समाज के युवाओं को मिलता रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से पेंशनर्स भवन में 10 किलोवाट का सौलर प्लांट लगवाने की घोषणा की।