नई दिल्ली, 18 मई 2022 : कथित पत्रकार सबा नकवी ने पिछले कुछ वर्षों से दुनिया के सामने अपने हिंदू विरोधी रुख को खुलकर प्रकट किया है। कभी हिंदू हितों के लिए बोलने वालों की निंदा करके और कभी हिंदुओं पर हमला करने वालों का बचाव करके यदा कदा वो अपने कथित उद्देश्य की पूर्ति करती रहती है।
इस बार भी सबा नकवी ने हिंदुओं के आस्थाओं का मजाक उड़ाने के लिए ट्विटर पोस्ट की है ,जिसमें शिवलिंग और भाभा एटॉमिक पावर प्लांट के न्युक्लियर रिएक्टर की आकृति को एक साथ दिखाया है।
हालांकि मामला बढ़ता देख सबा नकवी ने पोस्ट डिलीट कर दिया और व्हाट्सएप्प मैसेज का हवाला दे कर माफी मांग ली, लेकिन सवाल ये है कि क्या पत्रकार ऐसे ही उल जुलूल मेसेज को बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है क्या?
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले हर आदमी मैसेज को सोच समझ कर जारी करता है और यहाँ तो ये मोहतरमा कथित तौर पर पत्रकार कही जाती है। ऐसे में इन्होंने किस उद्देश्य से ऐसी पोस्ट की है ,ये समझा जा सकता है।
देश को अस्थिर करने की साजिश को देख इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज होते नजर आये और कइयों ने इस ट्वीट पर पुलिस से उचित कार्यवाही करने को कहा है। साथ ही कहा कि सरकार को तुरंत इन मामलों पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है।