जयपुर, 05 जून 2022 : भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चेताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बयान जारी कर कहा-
"अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले धीरे-धीरे पुनः बढ़ने लगे हैं। बीते दिन भारत में 2500 से अधिक कोविड के मामले आए है एवं 15 लोगों की जान गई है। ऐसा देखने में आया है कि आमजन में भी कोविड को लेकर गंभीरता अब कम हो गई है। विशेषज्ञों की राय है कि हमें ये बात ध्यान रखनी है कि कोविड कहीं गया नहीं है। ये हमेशा हमारे बीच रहेगा इसलिए सावधानी रखना बेहद आवश्यक है।कोविड से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद डॉक्टर की सलाह पर प्रिकॉशन डोज लगवाएं। कोई भी लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं एवं डॉक्टर की सलाह लें।"