नई दिल्ली, 03 जून 2022 :कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले बीते दिन सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थी ।
इस बाबत प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए कहा कि-मेरा हल्के लक्षणों के साथ COVID-19 पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध है जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें।