पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के बाद एक और मामला सामने आया है। राजस्थान के सीकर के पास रहने वाली नाबालिग लड़की पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पहुंच गई। लेकिन यहां पर सीआईएसएफ ने उसके पकड़ लिया और फिर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में उसका परिवार रहता है और वी उनके पास जाना चाहती है।
सीकर की 17 साल की नाबालिग युवती की पाकिस्तान के लाहौर में असलम नाम के युवक से 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। असलम के कहने पर युवती आज जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। पहले ये नाबालिक लड़की अपने आपको पाकिस्तानी युवती बता रही थी, लेकिन बाद में जयपुर एयरपोर्ट पुलिस की गहन पूछताछ के बाद पता चला कि ये नाबालिग सीकर की ही रहने वाली है और चौमूं में पढाई करती है।
लड़की के पास से 1 हजार रुपए बरामद हुए है। इसके अलावा किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं मिले। लड़की के माता पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के लिए जा रही है।
क्या है मामला
सीकर के पास श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी। जब उससे टिकट मांगा गया तो उसने मना कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे पकड़ लिया और एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस लड़की को लेकर थाने आ आई। पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि वह पाकिस्तान जाने के लिए यहां पर आई थी।
पुलिस ने उससे पाकिस्तान जाने का कारण पूछा तो नाबालिग ने कहा कि पाकिस्तान में लाहौर के पास इस्लामाबाद में उसका परिवार रहता है। वह उनके पास जाना चाहती है। पुलिस को नाबालिग के पास से मोबाइल भी मिला है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि तीन साल पहले श्रीमाधोपुर में रहने वाली उसकी बुआ पाकिस्तान से साथ लेकर आई थी। अब उसे अपने परिवार के पास जाना था, इसलिए पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट आई थी।