जयपुर, 22 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार की अपराह्न उदयपुर स्थित पीएचईडी एसई कार्यालय में संभाग के समस्त जिलों के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर पेयजल सप्लाई एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने जिलों में उपलब्ध जल की मात्रा, पेयजल सप्लाई की स्थिति, जल जीवन मिशन में आ रही अड़चनों एवं चुनौतियों एवं समाधान की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन में कम प्रोग्रेस वाले जिलों प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर को परफॉर्मेंस सुधारने के निर्देश दिए। एसीएस ने कहा कि वे अगले माह पुनः जेजेएम की प्रगति की समीक्षा करेंगे तब तक संतुष्टिपूर्ण सुधार होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न कार्यों के तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने एवं इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।
श्री अग्रवाल ने समस्त जिलों में जलापूर्ति के प्रमुख स्रोतों एवं बांधों में पानी की वर्तमान स्थिति का अपडेट लिया। उन्होंने ग्रीष्मकाल में पीएचईडी द्वारा टैंकर्स के माध्यम से की गई पेयजल सप्लाई का भी प्रस्तुतिकरण देखा।
जल जीवन मिशन के कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें
डॉ. अग्रवाल ने जिलेवार जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को गति प्रदान करते हुए औसत सुधारने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा व डूंगरपुर के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की प्रगति के बारे में अवगत कराया।