राजस्थान के उदयपुर शहर के जोगी तालाब स्थित सरकारी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते वक्त बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों के दौरान स्कूल में जन्माष्टमी पर्व को लेकर मटकी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, इसी बीच अचानक से लोहे का एंगल बच्चों के ऊपर आ गिरा।
लोहे का एंगल गिरते ही अफरा तफरी का माहौल मच गया और लोगों की भीड़ स्कूल के आसपास इकट्ठी हो गई ।घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहां अस्पताल में दो बालिकाओं की मृत्यु की खबर आई है वहीं अन्य 02 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया।