उदयपुर, 06 सितंबर 2022 : उदयपुर के दिल्ली गेट स्थित बाईजी राज का कुंड मंदिर में जलझूलनी एकादशी के दौरान ठाकुर जी के जल विहार के दर्शन करने पहुंचे कुछ लोग कुंड में गिर गए है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर धानमंडी पुलिस के साथ जिला कलेक्टर मौजूद है और राहत बचाव दल और गोताखोरों द्वारा कुंड में तलाशी ली जा रही है।
सूत्रों के अनुसार कुछ लोग कुण्ड में मंदिर के छज्जों पर खड़े थे तभी छज्जे का एक हिस्सा गिर गया। कुंड के किनारे स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की परिक्रमा का पिछला हिस्सा टूटकर पानी में गिर गया। परिक्रमा का अधिकतर हिस्सा कुंड की परिधि में है।हादसा जल मनोरथ शुरू होने के ठीक पहले हुआ और इसके बाद जल मनोरथ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
मौके से 2 लोगों की लाश कुंड से निकाल ली गयी है और 7 अन्य लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है।