उदयपुर,18 नवम्बर 2022 : राजस्थान के उदयपुर जिले से एसीबी ने एक पटवारी को ₹5000 रिश्वत लेते ट्रैप किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सवीना पटवारी अभिलाषा जैन को मौका पर्चा बनवाने के एवज में एसीबी ने ट्रैप किया है। सवीना पटवारी ने शिकायतकर्ता से मौका पर्चा बनाने के लिए ₹10000 रिश्वत की मांग की थी। एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में एसीबी ने सवीना पटवारी को गिरफ्तार किया है।