चंडीगढ़ 13 जनवरी 2022 : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाने के लिए भरसक प्रयास में जुट गयी है। आप पार्टी ने सीएम का उम्मीदवार घोषित करने से पहले एक और बड़ा दांव खेला है। अब मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के लिए आम आदमी पार्टी पंजाब के वोटर्स की राय लेने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी करें है।
आम आदमी पार्टी के इस कदम से भगवंत मान की उम्मीदवारी पर फिर से पेंच फंस गया है।
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि फोन कॉल के जरिए आप का सीएम उम्मीदवार तय होगा। आम आदमी पार्टी ने इस सर्वे के लिए 70748 70748 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद पूछा जाता है कि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए। बीप की आवाज के बाद जिसे भी कॉल करने वाला आप के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर देखना चाहता है उसका नाम लेना पड़ता है।