उदयपुर शहर के लालघाट इलाके में शनिवार देर रात एक युवक की तलवार मार कर हत्या कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलवारबाजी से घायल इदरीश उर्फ सद्दाम नाम के व्यक्ति को घायल अवस्था में एमपी अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए निजी चिकित्सालय ले गए ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशे के आदतन कुछ युवकों के बीच आपसी कहासुनी हो गई। सूत्र बता रहे हैं ये युवक लाल घाट के आसपास नशा किया करते थे और पर्यटन से जुड़े धंधों में लिप्त थे और युवक आपस में दोस्त भी बताए जा रहे हैं। वर्तमान में मृतक युवक इदरीश उर्फ सद्दाम मल्लातलाई में रहता था और इससे पूर्व महावत वाड़ी में भी उसका निवास रहा है। उसके सर पर तलवार की मार से गंभीर चोट लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही शहर के विभिन्न इलाकों और थानों से जाब्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और मौके पर आला पुलिस अधिकारी पहुंच गए। साथ ही मामले की जानकारी लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश भी दी गई है।