उदयपुर, 16 अगस्त 2022 : उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में घी की दुकान पर हथियार लेकर एक युवक घी खरीदने पहुँचने के मामलें में बड़ा अपडेट आया है। उदयपुर पुलिस की धानमंडी और DST टीम ने उक्त युवक को ढूंढ कर डिटेन किया है। सूत्रों के अनुसार उक्त युवक एयर गन लेकर दुकान पर घी लेने चला गया था। वहीं सूत्र बता रहे कि उक्त युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है और युवक अहमदाबाद से उदयपुर अपनी मौसी के यहाँ आया था। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
क्या था घटनाक्रम
15 अगस्त की रात एक युवक धानमंडी स्थित दुकान पर पहुँचा और रिवाल्वर जैसा हथियार उसने अपनी पेंट की जेब के ऊपर कमर में फंसा रखा था। घी लेने के बाद उक्त युवक ने घी और हथियार को एक ही थैली में डाल दिया और वहाँ से रवाना हो गया। पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी है और दुकानदार के अनुसार उक्त युवक के साथ अन्य एक और युवक था ,जो दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा हुआ था।
हालांकि सूत्रों के अनुसार उक्त युवक ने वहाँ किसी भी व्यक्ति को कोई धमकी नहीं दी लेकिन हथियार लेकर पहुँचने पर दुकानदार सकते में जरूर आ गया। युवक के जाने के बाद दुकानदार ने धानमंडी थाना पहुँच कर शिकायत दी ,जिस पर धानमंडी थाना पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी ।
इससे पहले भी उदयपुर के मालदास की सेहरी में दो लोगों ने पिछले दिनों एक टेलर कन्हैया लाल की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी थी। जिस पर अब तक NIA ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है और मामलें में जांच की कार्यवाही अब भी जारी है।