सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म फर्जी खबरों का सबसे बड़ा अड्डा बन चुके हैं। हर दिन इन प्लेटफॉर्म से गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। सरकार भी इसे सीधे तौर पर रोक नहीं पा रही है, हालांकि लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह जरूर दे रही है।
फर्जी खबरें फैलाने वाले नौ यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की तथ्यान्वेषण इकाई (FCU) ने भारत में फर्जी खबरें और गलत सूचना फैलाने वाले इन यूट्यूब चैनलों की पहचान की है।
PIB ने जिन चैनल को लेकर अलर्ट जारी किया है उनमें aapke guruji, sansanilive, bj news, bharat ekta news, gvt news, ab bolega bharat, daily study जैसे चैनल शामिल हैं।
पीआईबी की ओर से कहा गया है कि इन सभी चैनल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां फर्जी हैं। इन चैनल पर सरकार की कई ऐसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है जिन योजनाओं को सरकार ने लॉन्च ही नहीं किया है और ना ही ऐसी कोई योजना है।