राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम को मतदान प्रतिशत की अंतिम अधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले शनिवार रात 12 बजे तक 74.96 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई थी।
राजस्थान में सर्वाधिक मतदान कुशलगढ़ विधानसभा और पोकरण विधानसभा में हुआ है। कुशलगढ़ में जहां 88.13 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, पोकरण में जहां 87.79 फीसदी मतदान हुआ है। तिजारा तीसरा ऐसा विधानसभा रहा, जहां 86.11 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान अहोर विधानसभा और मेवाड़ जंक्शन में हुआ। अहोर विधानसभा में 61.24 फीसदी मतदान हुआ, जबकि मेवाड़ जंक्शन विधानसभा में 61.29 फीसदी मतदान हुआ।
आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में इस बार महिलाओं ने पुरूषों से अधिक मतदान किया है। महिलाओं ने जहां 74.72 फीसदी वोट किया है, जबकि पुरूषों ने महज 74.53 फीसदी ने मतदान किया है। इस तरह इस बार महिलाओं ने मतदान में पुरूषों को पीछे छोड़ दिया।
इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान
ईवीएम से सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां 2018 में 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां वर्ष 2018 के चुनाव में 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। तिजारा में पिछली बार के 82.08 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ। पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया।
इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान
आहोर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम से सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 61.29 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां वर्ष 2018 के निर्वाचन में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुमेरपुर में पिछली बार के 60.89 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम क्रमशः 62.97 प्रतिशत, 63.22 प्रतिशत और 63.63 प्रतिशत रहा।
इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ा मतदान प्रतिशत
बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत, तारानगर में 7.65 प्रतिशत, आसपुर में 7.01 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई। वहीं, फलौदी में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक 7.15 प्रतिशत, हिंडौन में 6.10 प्रतिशत और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल 39211399 वोट पड़े। इनमें 18827294 वोट महिलाओं, 20383757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले।
ईवीएम में दर्ज हुआ 74.62 फीसदी मतदान
पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में 74,24 फीसदी मतदान ईवीएम में दर्ज किया था. इसमें पोस्टल बैलेट जोड़ने के बाद वर्ष 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में अंतिम कुल मतदान 74.71 फीसदी घोषित किया गया था। इस विधानसभा चुनाव में 74.62 फीसदी मतदान ईवीएम में दर्ज हुआ है, जबकि पोस्टल बैलेट जोड़ने के बाद वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा 75,45 फीसदी पहुंच गया है।