उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या मामले में जयपुर की एनआईए(NIA) कोर्ट ने 7 आरोपियों में से 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या मामले में जांच एजेंसी NIA की ओर से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज के साथ रेकी करने में शामिल फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला, मोहसीन, आरिफ, मोहम्मद मोहसीन और वसीम अली को मंगलवार को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कन्हैयालाल हत्याकांड के 7 आरोपियों में से 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं।आरोपियों की पेशी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि NIA सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट से अर्जी दाखिल कर सकती है।
वहीं कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच को लेकर मंगलवार को एनआईए और स्थानीय पुलिस ने उदयपुर में अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दकी के घर छापा मारकर तलाशी ली । NIA टीम सदर मुजीब को पूछताछ के लिए साथ भी लेकर गई है। बताया जा रहा है कि करीब 6 घंटे की तलाशी के बाद भी टीम को सदर के घर से कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।