इंदौर शहर के कंचनबाग क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी राहुल जैन के 6 वर्षीय इकलौते बेटे विहान जैन की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। इससे पहले मासूम की तबियत दो दिन से खराब थी और उसका शरीर तप रहा था। जब पहले घर पर ही थर्मामीटर लगाकर चेक किया गया तो उसको बुखार नहीं था। हालांकि बदन बराबर तप रहा था। ऐसे में पहले इंदौर में डॉक्टर्स को दिखाया तो ट्रीटमेंट के बाद हालत में सुधार हुआ।
इसके बाद परिजनों का किसी कार्यक्रम के चलते दिल्ली जाना हुआ। वहां मासूम विहान की तबियत एक बार फिर खराब हो गई। कमजोरी की वजह से परिजन दिल्ली स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर्स ने मासूम की स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में एडमिट कर लिया।
लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मासूम को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स ने बताया कि उसे कार्डियक अरेस्ट आया था। डॉक्टर्स ने बताया कि मासूम की ब्लड जांच में मायोकार्डाइटिस नाम का वायरस पाया गया था। इस वायरस से दिल पर प्रभाव पड़ता है। इस वायरस से दिल की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जिससे खून को पंप करने की क्षमता प्रभावित होती है।