जयपुर, 21 दिसंबर । राजस्व मण्डल, अजमेर में रविवार को लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में सदस्यद्वय श्री राजेश कुमार दड़िया एवं श्री महेन्द्र लोढ़ा की बैंच ने 67 चिन्हित प्रकरणों में से 59 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये, जो कि लक्ष्य का 88 प्रतिशत है।
लोक अदालत में 18 वर्ष पुराने 4 प्रकरण समझाइश के आधार पर निस्तारित किये गये। इन प्रकरणों में महबूब बनाम शंकर गांव गुढा तहसील अजमेर जिला अजमेर प्रमुख रहा। इन पक्षकारों को सदस्य, अतिरिक्त निबन्धक ने माला पहनाकर पक्षकारों को शुभकामनाएं दी।
लोक अदालत में श्री हेमन्त स्वरूप माथुर, अतिरिक्त निबन्धक, श्री सुरेश कुमार सिन्धी, सेवानिवृत्त आर०ए०एस० (प्री काउंसलर), श्री शान्ति प्रकाश ओझा, राजकीय अभिभाषक , अधिवक्ता श्री रोहित सोनी, अधिवक्ता श्री शाहबुद्दीन,अधिवक्ता श्री नाथूसिंह राजपुरोहित व सहयोगी दल में श्री भैरूराम वर्मा, श्री हवासिंह वर्मा, श्री आकाश यादव, श्री फैयाज, श्री निरंजन, श्री राजेश तिवाड़ी, श्री अर्जुन यादव, श्री दिनेश वैष्णव, श्री सुमित शर्मा, श्री अंकित उपस्थित रहे।
इससे पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समझ दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया गया।