अहमदाबाद,08 फरवरी 2022 : 26 जुलाई 2008 की शाम अहमदाबाद के लिए बुरी खबर लायी थी। शाम होते ही अहमदाबाद शहर सीरियल बम धमाकों से दहल उठा था। शहर में 70 मिनट के दौरान एक के बाद एक कर 20 स्थानों पर 21 ब्लास्ट हुए, जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। स्पेशल कोर्ट ने अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों के 49 आरोपियों को दोषी करार दिया है और 28 आरोपी बरी कर दिए गए है।
26 जुलाई को अहमदाबाद के हाटकेश्वर ,नरोडा ,सिविल अस्पताल ,एलजी अस्पताल ,नारोल सर्कल,जवाहर चौक ,गोविन्द वाडी ,इसनपुर,खाडिया ,रायपुर चकला,सरखेज,सारंगपुर,ठक्करबापा नगर ,बापूनगर आदि इलाकों में एक के बाद एक ब्लास्ट हुए थे,जिसकी ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी ने ली थी, जिसके मुख्य सूत्रधार और मास्टर माइंड थे इकबाल, यासीन और रियाज़ भटकल, यासीन भटकल फिलहाल दिल्ली जेल में अन्य केस में कैद है, उसके खिलाफ अब केस रिओपन होगा।