पाकिस्तान में महिलाओं के साथ यौन अपराध करने का एक नया तरीका विकसित होते जा रहा है। पिछले दिनों कुछ दिनों पाकिस्तानी हुजूम के बीच महिला यूट्यूबर के
शरीर से सारे कपड़े नोचे गए थे और महिला के शरीर को भी निशाना बनाया गया था। अब उसी इस्लामिक लोकत्रांतिक देश पाकिस्तान से सरेआम चार महिलाओं के कपड़े उतार कर पीटने और नंगा कर सड़कों पर घसीटने की खबरें आयी हैं।
घटना पाकिस्तान के हिस्से आने वाले पंजाब प्रांत की है। कुछ लोगों ने दुकान में चोरी की आरोपी चार महिलाओं के पहले कपड़े उतारे, फिर भारी हुजूम के साथ सड़कों पर महिलाओं की परेड कराई। कई जगह महिलाओं को सड़कों पर घसीटा भी गया।
घटना लाहौर से 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में हुई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक लड़की समेत चार महिलाएं अपने आसपास के लोगों से अपने शरीर को ढकने की भीख मांगती दिख रही हैं, लेकिन भीड़ ने उन्हें लाठियों से पीट दिया। लोग तमाशबीन बने चुपचाप देखते रहे।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, महिलाओं ने शिकायत की, ‘‘हमें प्यास लगी और वे उस्मान बिजली की दुकान के अंदर गए। पानी की बोतल मांगी, लेकिन दुकान मालिक सद्दाम ने चोरी करने के इरादे से दुकान में घुसने का आरोप लगाया।‘
सद्दाम और अन्य लोगों ने हमें पीटा हमारे वीडियो भी नग्न कर बनाए।
भीड़ के सामने रोते हुए अपनी जान की भीख मांग रही महिलाओं के अनुरोध का कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें एक घंटे तक सड़कों पर निर्वस्त्र परेड कराया गया। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और कार्यवाही करने की कोशिश करते देखी गयी।
पीड़िताओं ने बताया कि वे फैसलाबाद के बावा चक बाजार में कूड़ा उठाने गई थीं। शिकायत में महिलाओं ने कहा है, ‘‘हमें प्यास लगी थी और उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर गए और पानी की बोतल मांगी। लेकिन इसके मालिक सद्दाम ने हम पर चोरी करने के इरादे से दुकान में घुसने का आरोप लगाया।
सद्दाम और अन्य लोगों ने हमें पीटना शुरू कर दिया। फिर उन्होंने निर्वस्त्र कर घसीटा और मारपीट की। उन्होंने निर्वस्त्र करने के बाद हमारे वीडियो भी बनाए।भीड़ में से किसी ने भी इस अत्याचार को रोकने के लिए दोषियों को रोकने की कोशिश नहीं की।
घटना पर पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने इस दुर्घटना के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत पांच संदिग्धों और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।