फरीदाबाद में 300 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद: आतंक का बड़ा जखीरा, डॉक्टर गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस, आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने एक डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर 300 से 350 किलो विस्फोटक सामग्री, दो AK-47 राइफल, सैकड़ों कारतूस, टाइमर, केमिकल और आईईडी बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। इस मामले में पकड़े गए डॉक्टर आदिल अहमद राथर व डॉ. मुजमिल शकील, दोनों कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो हरियाणा के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई या नौकरी करते थे।

केस का पूरा विवरण
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त डॉक्टर आदिल अहमद को पहले ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में डॉक्टर आदिल से फरीदाबाद में छुपाए विस्फोटकों का सुराग मिला।पुलिस ने फरीदाबाद के धौज गांव में छापेमारी कर किराए के मकान से भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिसमें लगभग 12-14 बैग विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। इसके अलावा दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 जिंदा कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक AK-56/AK-47 राइफल बरामद हुई है।
शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि यह साजिश दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी के तहत की गई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी मात्रा में विस्फोटक बहुत बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के लिए पर्याप्त है।
पुलिस और एजेंसियों की कार्रवाई
छापेमारी के दौरान करीब 10 से ज्यादा पुलिस टीमें, आईबी, स्पेशल यूनिट्स जुड़ी रहीं।सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और आतंकियों के क्रॉस-बॉर्डर नेटवर्क की जांच भी की जा रही है। फिलहाल एंटी-टेरर एक्ट और Arms Act की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक जांच भी तेजी से की जा रही है।