झारखंड के काँग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी बीते 72 घंटे से जारी है। इस दौरान 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है। बरामद नकदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई। फिर विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी, तब गिनती का काम शुरू हो सका। पहले दिन 50 करोड़ की गिनती करने के बाद भी मशीनें खराब हो गई थीं, जिससे गिनती करने का काम प्रभावित हुआ था। अब आयकर विभाग की और से तीन दर्जन मशीनें लगाई गई हैं। उधर, ओडिशा के पूर्व आइटी कमिश्नर शरत चंद्र दास ने कहा कि यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हो सकती है।
आयकर विभाग को यह रकम साहू के परिवार की ओडिशा में स्थित शराब कंपनियों के कार्यालयों व करीबियों के आवासों पर छापेमारी के दौरान मिली हैं।
बलांगीर की एसबीआइ मुख्य शाखा में इन नोटों की गिनती चल रही है। यह रकम 100 करोड़ से अधिक हो सकती है। बुधवार और गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय में छापेमारी कर अलमारियों में बंद कर रखी गई 200 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी।