जयपुर 02 अगस्त। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत शनिवार को बनोली सेवापुरी वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित 'पीएम किसान उत्सव दिवस' पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के किसानो को 20 वी किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।
किसान सम्मान निधि के बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वीसी के माध्यम से प्रदेश के किसानो से सीधे जुडे़।
वीसी के माध्यम से यह कार्यक्रम जयपुर में सांसद श्रीमती मंजूू शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद जयपुर के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें जयपुर जिले के किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कारण प्रसन्न पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो 20500 करोड़ की राशि 9.7 करोड़ किसानों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की है उसे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से उन्नत फसल के लिए बीज-खाद फसल बीमा आदि पर खर्च कर सकेंगे।
जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने बताया कि ’पीएम किसान उत्सव दिवस’ के आयोजन के पीछे भारत के प्रधानमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री का क्रमशः उद्देश्य देश और प्रदेश को 2047 तक विकसित देश और प्रदेश बनाना हैं।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिले के करीब 3 लाख 64 हजार किसानों को करीब 72 करोड़ 80 लाख राशि का हस्तांतरण किया है उससे जिले के किसान उन्नत फसल उगाकर अपने परिवार और जिले में खुशहाली लाएंगे। उन्होने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी किसानों की समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक पात्र किसान को 3000 रू. की राशि साल मे सीधे ही उनके खातों में हस्तांतरित कर रहे हैं। इससे निश्चित तौर पर प्रदेश के किसानों में उत्सव का माहौल है और उनके चेहरों पर खुशी आई है। मुख्य कार्यकारी जिला परिषद प्रतिभा वर्मा ने सभी उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर जयपुर सहित जयपुर के किसान उपस्थित रहे।