जयपुर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत विकास रथ यात्रा में अजमेर दक्षिण विधानसभा के प्रभारी के रूप में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने आदर्श नगर क्षेत्र में रथ यात्रा में सहभागिता की तथा आमजन को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन आधारित पहलों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इसका सीधा लाभ आम नागरिकों तक पहुंचा है।
श्री भड़ाना ने कहा कि विकास रथ यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना तथा आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी के सिद्धांत पर कार्य करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा कर आमजन को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पर्यावरण जागरूकता रैली का हुआ आयोजन —
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को अजमेर शहर में पर्यावरण जन-जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली को देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने रैली में भाग ले रहे बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्री भड़ाना ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व बन गया है। बढ़ते प्रदूषण, घटते जल संसाधन और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए जनभागीदारी और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर से ही बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना भविष्य को सुरक्षित और संतुलित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ, वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त समाज जैसे संदेशों वाले नारे और तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक किया। रैली के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया।