राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को ब्यावर जिले में महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। उदयपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ब्यावर जिले के प्रभारी मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअली जुड़े ।
इसके पश्चात जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसका एक उदाहरण हाल ही में शुरू हुई लखपति दीदी योजना है जो कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कार्य है ।
उन्होंने कहा कि महिलाएं राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रखती है वे सरकारी योजनाओं का सकारात्मक रूप से लाभ उठाकर सशक्त बने एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विकसित राष्ट्र व प्रदेश की परिकल्पना को साकार बनाएं ।
ब्यावर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
मसूदा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला वर्ग के लिए भी विशेष ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाओ से सशक्त किया जा रहा है ।
प्रभारी मंत्री श्री खर्रा ने 18 दिव्यांगजन को स्कूटी का वितरण किया। उन्होंने अंबेडकर भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के हितों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए स्कूटी का वितरण किया जाता है। स्कूटी मिलने पर ये दिव्यांगजन स्वयं का कार्य करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ।
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, ब्यावर विधायक व मसूदा विधायक ने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजना से लाभान्वितों को प्रतीकात्मक चैक सौंपे व सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 1500 रुपए की राशि के चैक, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत लाभान्वितों को चैक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वितों को 30 हजार रुपए राशि के प्रतीकात्मक चैक, विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत ई-कुकिंग सिस्टम सौंपकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में 6 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत कार्मिकों व लखपति दीदियों का अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।