छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी टॉप कमांडर भी मारा गया,भारी तादाद में हथियार बरामद !
छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा नक्सली एनकाउंटर हुआ है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं। टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी भी मारा गया है। भारी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों-नक्ललियों के बीच मुठभेड़ में 18 माओवादियों के ढेर होने की खबर है।यहां जवानों द्वारा सर्चिंग जारी है। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंचा है। बताया जाता है कि यहां AK-47 सहित बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी मारा गया। उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था।
नक्सलवाद पर राजनीति भी शुरू
नक्सलवाद पर राजनीति भी शुरू हो गई है। नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री और महासमुंद लोकसभा प्रत्यासी ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पांच साल तक गृह मंत्री होते हुए साहू ने नक्सलवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया।नक्सलवाद के खिलाफ कोई बड़ा कदम नहीं उठाया।आज नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी की सरकार लगातार काम कर रही है।