उदयपुर 11 दिसंबर 2021 : उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या दिसंबर महीने में लगातार बढ़ती जा रही है। 10 दिसंबर 2021 की शाम तक 1965 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में 1961 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं और चार व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए है ,जिनमें तीन व्यक्ति शहरी इलाके से ताल्लुक रखते हैं।
इनमें से एक व्यक्ति नए केस के रूप में और दो व्यक्ति कोरोना वारियर्स के रूप में पहचाने गए हैं । वही एक व्यक्ति नए पेशेंट के रूप में ग्रामीण इलाके से संक्रमित पाया गया हैं।
इस तरह उदयपुर में अब तक कुल मिलाकर 56438 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं ।
संक्रमित व्यक्ति खरसान भींडर भटेवर और शहर में सरदारगढ़ की हवेली ,राव जी का हटा और केंद्रीय विद्यालय प्रताप नगर के पास के इलाकों से ताल्लुक रखते है।
उदयपुर में अब तक 55666 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होकर सही हो चुके हैं। इसके साथ ही 18 व्यक्ति फिलहाल होम आइसोलेशन में और 18 ही एक्टिव केस है।