उदयपुर 7 दिसंबर 2021: उदयपुर में आज 03 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है। 1562 कोरोना जाँचो में 1559 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।
वही तीन शहरी क्षेत्र के नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें एक नये केस के रूप में ,दूसरा क्लोज कांटेक्ट और तीसरा कोरोना वारियर के रूप में पहचाना गया है।
इस प्रकार उदयपुर में अब तक 56432 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
संक्रमित व्यक्ति ज्ञान मंदिर स्कूल के पास,सेक्टर 4 और शिव कॉलोनी ,कालका माता रोड़ से पाये गये है।
इस तरह अब तक 56432 व्यक्ति उदयपुर में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 55663 व्यक्ति सही होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जा चुके हैं। वर्तमान में 15 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 15 ही एक्टिव केस है।