उदयपुर 13 दिसंबर 2021: उदयपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है । शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार 574 जांचों में 571 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । वही दो शहरी मरीज जो कि क्लोज कांटेक्ट के रूप में सामने आये है,कोरोना संक्रमित पाए गए है।
इस तरह उदयपुर में अब तक 56444 संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है।
संक्रमित व्यक्ति महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13 के रहने वाले हैं। इस प्रकार अब तक 55665 व्यक्ति कोरोना बीमारी से सही होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल 17 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 17 ही एक्टिव केस है।