उदयपुर 6 दिसंबर 2021: उदयपुर में आज 02 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है। 815 कोरोना जाँचो में 813 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । वही दो शहरी क्षेत्र के नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें एक नये केस के रूप में और दूसरा क्लोज कांटेक्ट के रूप में पहचाना गया है।
इस प्रकार उदयपुर में अब तक 56429 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
संक्रमित व्यक्ति आनंद विहार 120 फीट रोड, मनवा खेड़ा, सर्वोत्तम कंपलेक्स के पास और विद्याधर नगर सेक्टर 4 से पाया गया है।