उदयपुर 16 नवंबर 2021। उदयपुर में नवंबर माह में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसारता नजर आ रहा है। जहाँ नवंबर महीने की 3 तारीख को दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद 15 नवंबर को फिर उदयपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मिलने की पुष्टि हुई थी । वहीं आज 01 व्यक्ति उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
कुल मिलाकर कहीं न कहीं कोरोना फिर से दस्तक देता नजर आ रहा है। यदि प्रोटोकॉल का पालन करने में कोताही बरती गई तो हालात खराब हो सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के अनुसार आज मंगलवार को 613 लोगो की जांच रिपोर्ट में से 612 कोरोना नेगेटिव पाए गए और 01 पॉजिटिव केस पाए गए है। इस महीने सभी पॉजिटिव शहरी क्षेत्र से पाए गए है। कल 15 तारीख को 02 पॉजिटिव रोगियों के मिलने की खबर आई थी, जबकि आज 01 पॉजिटिव पाया गया ।
इस तरह उदयपुर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 56410 है और 55653 लोग इस बीमारी से उबर चुके है। 02 मरीज़ अभी होम आइसोलेशन में है जबकि एक्टीव मरीजों की संख्या 03 है। उदयपुर में कोरोना से अब तक 754 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।
इसी तरह राज्य में स्कूल खुलने के बाद आज जयपुर के एक निजी स्कूल में 02 कोरोना पॉजिटिव बच्चों के मिलने की खबर आई है। वहीं उदयपुर में कई स्कूल प्रवेश द्वार पर अब बुखार नापते दिखाई नहीं दे रहे है। इस तरह की लापरवाही कहीं किसी अनिष्ठ को आमंत्रण न दे दे।