आमजन की भ्रांतियों तथा डर को दूर करने के लिए अपने चेहरे पर खुद ही इंजेक्शन लगाकर डा अरविंदर सिंह ने रचा इतिहास
उदयपुर , 08 अगस्त 2022 : अर्थ स्किन के सीईओ व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने अपने चेहरे पर बहुत से इंजेक्शन व केनुला लगाकर अनूठा प्रयोग कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस प्रकार के यह पहला वीडियो है जिसमे किसी डॉक्टर ने खुद के चेहरे पर इंजेक्शन लगा कर यह साबित किया कि प्रशिक्षित डॉक्टर चेहरे जैसी नाज़ुक जगह पर भी बिना किसी दर्द के इंजेक्शन लगा सकता है। डा अरविंदर स्वीडन अकादमी से दर्दरहित इंजेक्शन लगाने हेतु सर्टिफाइड है।
कैसे किया डॉ. अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने अपने चेहरे पर खुद वैम्पायर फेशिअल
डॉ. अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने बताया कि अर्थ स्किन सेंटर पर चेहरे की सौंदर्य सम्बन्धी समस्याओं जैसे कि मेलस्मा, मुहांसो के दाग, पिगमेंटेशन, फेस ग्लो आदि के लिए आते है। कुछ लोगो को चेहरे पर इंजेक्शन को लेकर बहुत सी भ्रांतिया होती है जैसे कि दर्द होगा या नुकसान तो नहीं होगा या खून तो ज़्यादा नहीं आएगा। इन सारी भ्रांतियों को दूर करने के लिए उन्होंने ये वीडियो रिलीज़ किया जिसमे की वह खुद को इंजेक्शन, कैनुला और नैनोनीड्ल जैसे प्रोसीजर अपने चेहरे पर करते हुए दिखाई पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि जब सबके सामने मै खुद पर करके दिखा सकता हूँ तो साफ़ है कि न तो दर्द होता है और न ही किसी प्रकार की और तकलीफ होती है। उन्होंने आशा प्रकट की इससे आमजन में फेस इंजेक्शन को लेकर भ्रांतिया दूर होगी व डॉक्टर्स पर और विश्वास बढ़ेगा।