जयपुर, 18 फरवरी। उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकांत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलों के महाप्रबंधकों एवं रीको के यूनिट हैड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली गई।
बैठक में इन्वेस्ट समिट—2022 में प्राप्त प्रस्तावों की क्रियान्विति की समीक्षा, विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं तथा राजनिवेश पोर्टल आदि की समीक्षा की गई।
प्रमुख शासन सचिव ने महाप्रबंधको को निर्देश दिए की डीएलएससी एवम् डीआरएम( विवाद एवम् शिकायत निवारण तंत्र) से संबंधित मीटिंग का आयोजन नियमित रूप से हो। इन्वेस्ट समिट के अंतर्गत जिलों में जो एमओयू एवं एलओआई साइन हुए हैं उन्हें नियमित रूप से ट्रैक करें।
बैठक में आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य श्री महेंद्र कुमार पारख ने कहा कि राजस्थान उद्योग के लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित हुआ हैं, और इसे बेहतर करने के दिशा में हमे हर संभव कार्य करने हैं, इन्वेस्ट समिट के अंतर्गत जो एमओयू एवं एलओआई साइन हुए उनसे संबंधित उद्योगो की स्थापना जल्द हों।
बैठक में आयुक्त (अन्वेषण और एनआरआई) श्री इंद्रजीत सिंह, प्रबन्ध निदेशक रीको श्रीमती अर्चना सिंह एवं विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।