उदयपुर, 09 नवम्बर 2022 : चेस्ट विशेषज्ञों का 24 वाँ चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस नेपकोन - 2022 दिनांक 10.11.22 गुरुवार से 13.11.22 रविवार तक उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज और रबीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में होने जा रहा हे | नेपकोन - 2022 की इस बार की थीम “इनकरेज प्रिसिशन मेडिसिन” है जिसका अर्थ है सही जांच करके सही दवा प्रदान करना| इस प्रकार का सम्मेलन प्रति वर्ष नेशनल कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशीयन (एन.सी.सी.पी.) एवं इन्डीयन चेस्ट सोसायटी (आई.सी.एस.) के तत्वाधान में होता है | इतना बड़ी मेडिकल कांफ्रेंस दक्षिण राजस्थान के इतिहास में पहली बार हो रहा है ।
इस कांफ्रेंस में देश विदेश से लगभग 2200 श्वास रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे । 10 नवम्बर 2022, गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज में 13 विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा ।
अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस अंतर्गत 60 विदेशी डेलीगेट्स जिनमें 4 महाद्वीपों से 14 देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, एशिया, यूरोप इत्यादि प्रमुख हैं व लगभग 475 नेशनल फैकल्टी इसमें भाग लेंगे।
कांफ्रेंस में फेफड़ों की दूरबीन द्वारा जाँच (ब्रोंकोस्कोपी), ऐलर्जी टेस्ट, सी.टी. स्केन, जटिल एम.डी.आर. व एक्स. डी. आर. टी. बी., आई. एल.डी., स्लीप डिसआर्डर आदि प्रमुख है। इन वर्कशॉप्स में प्रतिभागीयों डॉक्टर्स को हैंड्स -ऑन- ट्रेनिंग भी दी जायेगी । कांफ्रेंस का उद्घाटन सत्र दिनांक 10.11.22 गुरुवार को सायं 7 बजे से 8:30 बजे गीतांजली मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। इसमें डा. राजीव जैन - कुलपति राजस्थान यूनिवर्सिटी (जयपुर), डा. सुधीर भण्डारी - कुलपति राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ (जयपुर) एवं प्रोफेसर आई. वी. त्रिवेदी - कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (उदयपुर), श्री जे.पी. अग्रवाल, चेयरमैन गीतांजली ग्रुप व चीफ पैट्रन, नेपकोन- 2022 विशिष्ठ अतिथी होंगे और साथ ही एन.सी.सी.पी. के अध्यक्ष डा. राकेश भार्गव , सचिव डा. एस. एन. गॉड , आई.सी.एस. के अध्यक्ष डा. डी. जे. रॉय , सचिव डा. राजेश स्वर्णकार एवम् साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ.एस.के.कटियार आदि भाग लेंगे।
उद्घाटन सत्र में देश के चुनिंदा वक्ष रोग विशेषज्ञों को विभिन्न अवार्ड्स के साथ से सम्मानित किया जाएगा | इनमें प्रमुख रूप से एन.सी.सी.पी. औरेशन अवार्डस के लिए डा. अशोक शाह, डा. विक्रम सरभाई, डा. विवेक नांगिया, डा. पी. आर. मोहपात्रा एवं डा. जे. एस. गुलेरीया को चयनित किया गया है और आई.सी.एस. औरेशन अवार्डस के लिए पदमश्री डा. डी. बेहरा, डा. एम. एस. बर्थवाल, डा. तारीख महमूद, डा. एच. परामेश एवं डा. एन. के. जैन को चयनित किया गया है।
उसके पश्चात दिनांक 11.11.22 शुक्रवार एवं 12.11.22 शनिवार प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक और 13.11.22 रविवार को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न वैज्ञानिक सत्र गीतांजली मेडीकल कॉलेज मे 11 कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किये जायेंगे। इन वैज्ञानिक सत्रों में लगभग 400 व्याख्यान (लेक्चर) व 980 अनुसंधान पत्र ( रिसर्च पेपर) पढ़े जायेंगे। इन वैज्ञानिक सत्रों में प्रमुख रूप से अस्थमा, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सी. ओ.पी.डी.), न्यूमोनिया, इंटरस्टिटल लंग डिजीज (आई.एल.डी.), वातावरण - प्रदूषण जनित बीमारियाँ, फेफड़ों का कैंसर , रेस्पिरेटरी फेलीयर , जटिल टी.बी., एक्मो आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस कांफ्रेंस में युवा चेस्ट विशेषज्ञों में अनुसंधान के प्रति रुचि बढ़ाने हेतू एन.सी.सी.पी. एवं आई. सी.एस. यंग साइंटिस्ट अवार्ड व आयोजकों की तरफ से हर सत्र के बेस्ट पेपर को अवार्ड सर्टिफिकेट व 5100 ₹ का चेक दिया जायेगा । इस प्रकार कुल लगभग 90 अवार्ड दिये जायेंगे । कांफ्रेंस के एक सत्र में राष्ट्रीय स्तर की पी.जी.क्विज का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें देश के मेडिकल कॉलेजों के पी.जी.डाक्टर्स भाग लेंगे ।
उक्त कांफ्रेंस में देश विदेश से ख्याति प्राप्त चेस्ट विशेषज्ञ भाग लेंगे। इनमें अमेरिका से डा. अतुल सी मेहता ‘लंग ट्रांसप्लांट’ , डा. आशुतोष सचदेवा, डा.वैनकीम होल्डन ‘मैनेजमेंट ऑफ़ न्युमोथोरैक्स’, डा. पॉल ट्रेवलोस, इंग्लैण्ड से डा. एम. मुनावर , डा. राकेश पंचाल, होंगकोंग से डा. डेविड लैम , तुर्की से डा. नूरदन कौकतूर्क ‘हाउ टू अप्लाई प्रिसिशन मेडिसिन इन सीओपीडी’ एवं 45 अन्य विदेशी फैकल्टी व्याख्यान देंगी एवं भारत के दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक पद्मश्री डा. रणदीप गुलेरिया इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंडोर एयर पलयूशन, पटेल चेस्ट इंस्टीटयूट के वर्तमान निदेशक डा. राज कुमार, पदमश्री डा. दिगम्बर बेहरा भाग लेंगे।
इस कांफ्रेंस का आयोजन डा. एस. के. लुहाड़िया, विभागाध्यक्ष वक्ष एवं क्षय रोग विभाग, गीतांजली मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। इस समिति में श्री. जे. पी. अग्रवाल मुख्य संरक्षक, डॉ. लाखन पोसवाल संरक्षक, डा. महेन्द्र कुमार बैनारा एवम् डा.अतुल लुहाड़िया आयोजन सचिव, डा. ऋषि कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, डा. गौरव छाबड़ा, डा. शुभकरण शर्मा ,डा. अमित गुप्ता, डा. नितिन जैन, डा. महेश माहिच,डा.जी. एल. डाड़, डा. दिवाक्ष ओझा आदि प्रमुख हैं।
इस उपलक्ष में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अंकित अग्रवाल(पैट्रन, नेपकोन- 2022 ), डॉ. एफ़.एस. मेहता (पैट्रन, नेपकोन- 2022 ), डॉ. लाखन पोसवाल (पैट्रन, नेपकोन- 2022 ), डॉ. एस.के लुहाडिया (आर्गेनाइजिंग चेयरमैन, नेपकोन- 2022), श्री प्रतीम तम्बोली (सीईओ, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल), डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. अतुल लुहाडिया, (आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, नेपकोन- 2022), डॉ. जे.के छापरवाल (चेयरमैन मीडिया मैनेजमेंट कमिटी, नेपकोन- 2022) की गरिमामय उपस्तिथि में इस नेपकोन- 2022 कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।