फ़ेमा के एक केस में ED ने बीते दिन देश के बड़े कारोबारियों में से एक अनिल अंबानी का बयान दर्ज किया है। 64 वर्षीय अनिल अंबानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेज्मेंट एक्ट यानी फेमा की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बैलार्ड एस्टेट एरिया में फेडरल एजेंसी के ऑफिस में उपस्थित हुए। अंबानी का बयान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत दायर एक नए मामले के हिस्से के रूप में दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी सोमवार सुबह 10 बजे ईडी के मुंबई ऑफिस पहुंचे, जबकि उनके ऑफिस के अधिकारी बाहर इंतजार कर रहे थे। इससे पहले अनिल अंबानी 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे।
अंबानी से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। तो सवाल है कि ईडी की यह पूछताछ किस मामले में की गई है?
इस सवाल का जवाब आधिकारिक तौर पर नहीं आया है। ईडी अधिकारियों ने इस मामले का कुछ भी ब्योरा नहीं दिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अंबानी की कथित फेमा उल्लंघन के संबंध में जाँच की जा रही है। यह मामला उससे जुड़ा है जो आयकर विभाग की 800 करोड़ रुपये की कथित अघोषित विदेशी संपत्ति की जाँच के दौरान सामने आए थे।