अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह को मिली क्लीनिकल कोस्मेटोलॉजी में अमेरिकन बोर्ड की योग्यता,हुए भारत के चुनिंदा डॉक्टर्स में शामिल
अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने उदयपुर के नाम को पुनः बुलंदियों पर पहुँचाया और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक मेडिसिन के लेवल 1 व 2 को क्लियर कर भारत के चुनिंदा क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट व एस्थेटिक्स में शामिल हो गए है।
कनाडा से ले चुके है पहले से डॉ अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) योग्यता
इससे पहले भी डॉ अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने कनाडा से कॉसमेटिक डर्मेटोलॉजी की योग्यता हासिल कर चुके है। इस के अंतर्गत चेहरे के पिगमेंट , मेलस्मा, मुहांसे, मुहांसो के दाग, लेज़र ट्रीटमेंट , चेहरे को सुंदर व एंटी एजिंग के लिए बोटॉक्स, डर्माफिलर, फेस लिफ्ट इत्यादि का इलाज़ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार अब राजस्थान में उपलब्ध हो सकेगा।
अर्थ स्किन एंड फिटनेस ने पहले भी भारत के प्रथम क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का गौरव प्राप्त किया है। डॉ अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने बताया कि अर्थ की विभिन्न शाखाएं शीघ्र आ रही है और अर्थ फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी कार्य करेगा। अर्थ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी में जल्द ही इंटरनेशनल मानकों के आधार पर सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज आरम्भ कराएगा , जिससे की रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।