आज दिनांक 06-01-2023 को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर के अंतर्गत 2 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया| कैंसर ट्रीटमेंट की एडवांस्ड ब्रेकीथेरेपी तकनीक कार्यशाला का उद्घाटन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स , AIIMS), दिल्ली से आये हेड ओफ द डिपार्टमेंट डॉ डी.एन. शर्मा एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स , AIIMS)जोधपुर से डॉ भारती देवनानी द्वारा किया गया| कांफ्रेंस ओर्गेनईजिंग चेयरमैन डॉ ए.आर गुप्ता व सेक्टेरी डॉ रमेश पुरोहित के सानिध्य में लगभग 50 एम.डी रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट एवं विद्यार्थियों ने कार्यशाला का भाग लिया जिसमें रेडिएशन थेरेपी की एडवांस्ड ब्रेकीथेरेपी तकनीक को लाइव डेमो दिया गया।
साथ ही एक और कार्यशाला मेडिकल फील्ड में एडवांस्ड रिसर्च मेथेडोलोजी का आयोजन बायोकेमिस्ट्री प्रोफेसर डॉ आशीष शर्मा व उनकी टीम द्वारा किया गया जिसमें मेडिकल क्षेत्र में शोधपत्र किस तरह से लिखे जाते हैं पर जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला का उद्घाटन गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. श्री प्रतीम तम्बोली व गीतांजली यूनिवर्सिटी की एडिशनल डीन डॉ मनजिंदर कौर द्वारा किया गया।
दोनों कार्यशालाओं में प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया| कल दिनांक 07-01- 2023 दो दिवसीय एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर का पहला दिन है, जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान व बाहर से आये हुए लगभग 250 एक्सपर्ट कैंसर स्पेशलिस्ट भाग लेंगे। इसके मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल जी व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल जी रहेंगे| इस दो दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान लगभग 80 शोधपत्र पढ़े जायेंगे साथ ही एडवांस कैंसर तकनीक पर बाहर से आये डॉक्टर्स व गीतांजली कैंसर सेंटर, उदयपुर के डॉक्टर्स द्वारा Sकैंसर रोगियों का इलाज किन एडवांस तकनीकों से किया जा सकता है पर चर्चा की जाएगी।