अर्थ को स्किन ट्रीटमेंट के लिए इजराइल में मिला सम्मान,उत्तम टेक्नोलॉजी, क्वालिफाइड डॉक्टर्स तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधार
अर्थ स्किन (Arth Skin) को अभी हाल ही में इजराइल (Israel) में विश्व की टॉप एसथेटिक लेजर कंपनी एलमा ने सम्मानित किया।
यह सम्मान अर्थ को भारत में नवीनतम लेजर टेक्नोलॉजी, एडवांस स्किन ट्रीटमेंट और वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया गया।
अर्थ ग्रुप ने अपने हजारों स्किन ट्रीटमेंट की रिजल्ट तथा रिसर्च को दिखाया और साथ ही में भारतीय स्किन के लिए उपयुक्त लेजर और नवीनतम मेडिकल फेशियल, पिगमेंटेशन, चेहरे के मुहासे, लेजर हेयर रिमूवल जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन किया।
संगोष्ठी में अभी आने वाली भविष्य की टेक्नोलॉजी जिससे कि लेजर ट्रीटमेंट तथा सौंदर्य के क्षेत्र में क्रांति आ सकती है उनकी भी विस्तृत चर्चा हुई अर्थ स्किन के सीईओ डॉक्टर अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने बताया कि अर्थ ग्रुप आधुनिक तथा श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अर्थ स्किन (Arth Skin) की तरफ से यह सम्मान अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) तथा अर्थ स्किन की डायरेक्टर डॉ दीपा सिंह ( Dr Deepa Singh) ने प्राप्त किया।