अर्थ ग्रुप के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) की माननीय राज्यपाल से भेंट
अर्थ ग्रुप (Arth Group) के सीएमडी व सीईओ डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) की महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) से राज्यभवन में भेंट हुई। डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) और डा राजेंद्र कच्छावा अर्थ स्किन फिटनेस (Arth Skin Fitness) व अर्थ डाईग्नोस्टिक (Arth Diagnostics) उदयपुर के संस्थापक है।
महामहिम कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) को उनके 123 डिग्री के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) बनाने पर बधाई दी और मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सराहना की। डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने भारत का पहला क्वालिटी प्रमाणित स्किन व फिटनेस सेंटर स्थापित किया और अर्थ डायग्नोस्टिक को NABH व NABL दिलाकर राजस्थान का प्रथम व एकमात्र ऐसा डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया जिसमे दोनो क्वालिटी प्रमाणपत्र से सर्टिफाइड है।
डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) को मिला है IIM से गोल्ड मैडल
डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) इंडिया के पहले और एकमात्र डॉक्टर है जिन्होंने आईआईएम (IIM) से मैनेजमेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इसके साथ ही डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने लंदन, स्वीडन, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट में भी विशेष योग्यता हासिल की।
पढ़ाई के साथ साथ इन्होंने पैरा कैटेगरी में पिस्टल शूटिंग में राजस्थान में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने मालदीव के समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर स्कूबा डाइविंग करने वाले प्रथम दिव्यांग होने का सम्मान भी प्राप्त किया है।
अभी डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) लद्दाख के खारदुंगला पास में एडवेंचर का एक और वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रहे है।
डा अरविंदर सिंह ने आदरणीय महामहिम राज्यपाल को दिव्यांगो की रोजमर्रा की चुनौतियों से अवगत कराया और सरकार द्वारा घोषित दिव्यांगों हेतु नीतियों की क्रियान्वन हेतु अनुरोध किया।