हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट में गिरावट के बीच अडानी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को अपनी सफाई दी है। अडानी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को गिरवी रखने के मामले पर कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के 168.27 मिलियन शेयर, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 27.56 मिलियन शेयर और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 11.77 मिलियन शेयर नियत समय पर जारी किए जाएंगे।
शेयर बाजार में अदाणी समूह के शेयरों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अदाणी समूह ने बड़ा एलान किया है। सोमवार को अदाणी समूह ने एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा है कि वह अपनी लिस्टेड कंपनियों के 1114 मिलियन यूएस डॉलर के गिरवी पड़े शेयर सितंबर 2024 से पहले रिलीज करा लेगी।
समूह की ओर से की गई घोषणा के अनुसार अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के 168.27 मिलियन के शेयर जारी किए जाएंगे जो कि कंपनी में प्रमोटर्स की कुल होल्डिंग का 12 प्रतिशत है। वहीं अदाणी ग्रीन के 27.56 मिलियन के शेयर रिलीज किए जाएंगे यह प्रमोटर होल्डिंग का 3% है।