11 नवम्बर 2022 :मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक से तबियत खराब होने से अफरा-तफरी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि वर्कआउट के समय हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया। सिद्धांत टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे हैं। इन दिनों वह 'दंगल चैनल' पर शो 'कंट्रोल रूम' में नजर आ रहे थे। इससे पहले एक्टर ने कई हिट शोज में काम किया था। सिद्धांत को 'कुसुम', 'रिश्तों में कट्टी बट्टी', 'ममता', 'जिद्दी दिल जैसे कई शो में देखा गया था। सिद्धांत 'सूफियाना इश्क मेरा' जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं।
आपको बताते चले कोरोना काल के बाद यह पहली बार नहीं है जब किसी सितारे को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा हो और उसकी मृत्यु हो गई हो। इससे पहले भी कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है।
इससे पहले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी तबीयत जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें तकरीबन एक महीने तक एम्स में भर्तीतप कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था और वहीं से उनकी हालत में बिगड़ने लगी थी। तकरीबन एक महीने तक वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।