टीवी इंडस्ट्री एक्टर ऋतुराज सिंह का सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को कार्डियक अरेस्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी उम्र 59 साल बताई जा रही है। ऋतुराज को मुम्बई के लोखंडवाला स्थित घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था। वहीं एक्टर के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिएलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई सीरियल्स, ढेरों फ़िल्मों और ओटीटी शोज में काम किया था। 1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' भी काफी लोकप्रिय हुआ था। उन्होंने 'हिटलर दीदी', 'ज्योति', 'शपथ', 'अदालत', 'आहट', 'दीया और बाती', वॉरियर हाई', 'लाडो 2' जैसे सीरियल्स में भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं।