Breaking News

Dr Arvinder Singh Udaipur, Dr Arvinder Singh Jaipur, Dr Arvinder Singh Rajasthan, Governor Rajasthan, Arth Diagnostics, Arth Skin and Fitness, Arth Group, World Record Holder, World Record, Cosmetic Dermatologist, Clinical Cosmetology, Gold Medalist

Bollywood / सलमान ना किसी का भाई हो सकता है और ना ही किसी की जान?

clean-udaipur सलमान ना किसी का भाई हो सकता है और ना ही किसी की जान?
दिनेश भट्ट (Twitter: @erdineshbhatt) April 26, 2023 01:17 PM IST

अगर आप सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान देखने का मूड बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है. लेकिन जाने से पहले कमाल खान उर्फ केआरके का ये ट्वीट जरुर पढ़ लीजिए. सलमान खान की मूवी को लेकर गुरुवार को केआरके का ये ट्वीट था, “According to my sources, tomorrow, #KKHKKT producer himself will buy Rs.20Cr tickets to save his reputation. But truth is this Ki Doobte Huwe Sitare Ko Koi Nahi Bacha Sakta. Public Sadak Par Laakar Rahegi. Aukaat Dikhakar Rahegi”.  सलमान फैन्स ने सलमान का फिल्मी दुनियां में इतना खौफ देखा है कि विवेक ओबेरॉय तक को रैम्प पर सरेआम सलमान के सामने झुक कर माफी मांगनी पड़ गई थी. 

अरिजीत सिंह का केस भी लोग भूले नहीं हैं, कि कैसे उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखकर बताया था कि मैं कितनी बार आपको टेक्स्ट करके माफी मांग चुका हूं, नीता अम्बानी के शो में भी मैंने आपसे माफी मांगी थी, मैं और मेरा परिवार आपका कब से फैन है. ये तक लिखा कि ‘जग घुमया तेरे जैसा ना कोई’. लेकिन सलमान खान का यहीं वो रूप दिखता है, जिसमें ना वो किसी के भाई रहते हैं और ना किसी की जान. बस बॉलीवुड के डॉन नजर आते हैं, जिसने उनसे पंगा लिया, उसका कैरियर बर्बाद कर देना है.

बावजूद इसके सिंगर सोना महापात्रा के बाद अगर कोई उनसे सीधे पंगा ले रहा है, तो वो है केआरके, हालांकि केआरके ने और भी तमाम फिल्मी हस्तियों के साथ ऐसे ट्वीट्स में बदसलूकी की है, सो केआरके का इस मामले में कोई साथ नहीं देता. हालांकि साथ तो किसी ने विवेक ओबेरॉय, सोना महापात्रा या अरिजीत सिंह का भी नहीं दिया था.

बल्कि सलमान के ऑरा के चलते कई लोगों के कैरियर जरूर खराब हो गए, जिनमें शायद अरिजीत सिंह ही हैं, जो जमे हुए हैं केआरके की तरह, नहीं तो हिमेश रेशमियां, विवेक ओबेरॉय, सोना आदि को फिल्मी दुनियां के लोग सलमान से रिश्ते खराब होने के डर से काम नहीं देते. 

सलमान का व्यवहार भी किसी से नाराजगी के वक्त इतना अजीब होता है कि उनको भाई मानने वाले फैंन्स भी सलमान का बचाव नहीं कर सकते. जब सलमान को छोड़कर भंसाली ने हृतिक रोशन और ऐश्वर्या के साथ ‘गुजारिश’ कर ली तो सलमान का व्यंग्यात्मक कमेंट एक कार्यक्रम में आया, ‘’अरे उसे तो एक कुत्ता भी देखने नहीं गया’’. ये सलमान क्या किसी भी फिल्मी हस्ती से बोलने की उम्मीद आप नहीं कर सकते. जिन लोगों को विवेक ओबेरॉय की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस याद होगी, उसका एक वाक्य आज तक कोई नहीं भूला है, “सलमान ने शराब पीकर रात को मुझे 40 बार फोन किया और भद्दी भद्दी गालियां और धमकियां दीं”. 

सलमान ने एआर रहमान को भी नहीं छोड़ा था, सलमान की मूवी ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ से एआर रहमान खुश नहीं थे और मूवी बीच में ही छोड़ दी, हिमेश रेशमियां ने बाकी का म्यूजिक दिया. जिससे सलमान नाराज थे, एक दिन एक ईवेंट में रहमान के सामने ही पहले उनको ‘एवरेज म्यूजिक कम्पोजर’ बताया, बाद में उनसे भी पूछ लिया, रहमान ने चुपचाप हां कर दी. एक ऑस्कर विजेता का ये अपमान था. लेकिन रहमान ने उसी ईवेंट में बाद में जवाब भी दे दिया, जब उनसे सवाल पूछा गया कि आगे सलमान के साथ काम कब करेंगे, तो रहमान का जवाब था, ‘’सलमान को उस तरह की मूवीज करना पड़ेंगी, जिस तरह की मुझे पसंद हैं”. 

सलमान ने जो अनुराग कश्यप और उनके भाई अभिनव कश्यप के साथ किया, उसमें रीयल वाली सड़क छाप दबंगई थी. अनुराग की गलती बस इतनी थी कि सलमान को सुझाव दिया कि ‘राधे’ के लिए अपनी छाती पर थोड़े बाल उगा लो, सलमान खामोशी से सुनकर चले गए. अगले दिन प्रोडयूसर ने अनुराग को बुलाकर कांच की एक बोतल उनको दे मारी और कहा कि “साले तू सलमान को बोलेगा छाती पर बाल उगाने को”. उसके बाद ‘राधे’ सतीश कौशिक के हाथ में चली गई थी. बाद में अनुराग ने भी सलमान को कई बार ट्विटर पर निशाने पर लिया है, लेकिन उतनी बाजारू भाषा के साथ नहीं.

लेकिन अभिनव कश्यप ने दो खान भाइयों को ‘दबंग’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी. लेकिन सोहेल और अरबाज ने उनके साथ सैट पर जमकर बदतमीजी की तो अभिनव ने ‘दबंग 2’ करने से साफ इनकार कर दिया और उसके बाद अभिनव कश्यप का कैरियर बर्बाद ही हो गया है. सालों खामोश रहे लेकिन सुशांत की मौत के बाद अभिनव ने अपनी कहानी फेसबुक पर लिखी थी, पूरे खान खानदान को अपनी बर्बादी की जिम्मेदार बताया कि कैसे उन्होंने वायकॉम और अष्टिविनायक प्रोडक्शंस के दोनों प्रोजेक्ट बर्बाद कर दिए. इतना ही नहीं उन्होंने तो आरोप लगाया कि कैसे उनके परिवार की महिलाओं को रेप की धमकी तक दी गईं.

बिग बॉस में भी कई टीवी सितारों के साथ सलमान खान का जो सुलूक जनता ने देखा, वो कई बार पसंद नहीं आया. जुबैर खान और आकाशदीप सहगल ने तो सलमान को जवाब भी दिए और जाहिर है वो उन्हें पसंद नहीं आए. बिग बॉस, दस का दम और कपिल शर्मा शो की कामयाबी की वजह से सलमान ने टीवी शोज में भी वही धाक जमा ली है, जो फिल्मों में होती है. लेकिन पहले टीवी मीडिया और अब सोशल मीडिया के चलते सलमान की ये दबंगई अक्सर छपकर बाहर आने लगी है.

आम लोगों को ये समझ नहीं आता है कि जब अमिताभ बच्चन जैसे महानायक जया बच्चन के व्यवहार को लेकर खुले मंच से टीवी कैमरों के सामने माफी मांग सकते हैं, हमेशा लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करते हैं, आमिर खान ने कई बार अलग अलग मौकों पर माफी मांगी है, तो सलमान को दूसरों से सरेआम माफी मांगने में मजा क्यों आता है? ये सही है कि सलमान खान बहुतों के भाई हैं, किसी को भी किसी भी फिल्म से लांच कर देते हैं, इस मूवी से भी श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हो रही हैं. उनका एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ हजारों बच्चों की मदद कर चुका है, उनके ऑपरेशंस करवा चुका है, लेकिन ये भी तो सही है कि उनका बीइंग ह्यूमन ब्रांड तमाम तरह के प्रोडक्ट्स बेचकर कमाई भी तो करता है. ये भी तो सच है कि उनकी वजह से कइयों की इस इंडस्ट्री से विदाई भी हो चुकी है और सबको पता भी है, तब भी उन्हें इस बात पर गर्व होता है, तो किसी विलेन में और उनमें क्या फर्क रह गया?

उनका मूडी होना पहले ही उन्हें हिट एंड रन केस, ब्लैक बग केस, कैटरीना के जन्मदिन पार्टी का विवाद जैसे तमाम मामलों में बदनामी दिला चुका है, तब भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. या शायद पड़ा है, तभी तो केआरके के इस ट्वीट पर उनका कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं आई है, “बुढ़ाऊ सठिया गया है! ये बोल रहा है कि आप लोग मेहनत करो, पैसे कमाओ और मेरी पिक्चर देखो! अरे बुढ़ऊ हम मेहनत के पैसों से तेरी फिल्म क्यों देखे? तू मूवी को Youtube पर रिलीज करके, जनता को फ्री दिखाकर ईदी दे दे! कितने सालों से पब्लिक को एक से बढ़कर एक घटिया फिल्म दिखाकर लूटा है तुमने!”

सच तो ये है कि सलमान की मूवीज को ईद ही बचा रही है, वांटेड (2009), दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016), ट्यूबलाइट (2017), रेस 2 (2018), भारत (2019) और अब किसी का भाई किसी की जान. हालांकि राधे यॉर मोस्ट वांटेड भाई भी 2021 में ईद के लिए तय थी, लेकिन कोविड के चलते ये हो नहीं पाया. जो मूवीज देखने लायक भी नहीं थीं, उन्होंने भी ईद के चलते अपना खर्च निकाल लिया. इस मूवी का ट्रेलर भी ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है, लेकिन शायद ईद की उनकी नैया पार करवा दे.

  • fb-share
  • twitter-share
  • whatsapp-share
clean-udaipur

Disclaimer : All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. www.newsagencyindia.com does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this website www.newsagencyindia.com , is strictly at your own risk
#

RELATED NEWS