पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर नई अपडेट आई है। पाकिस्तान की सीमा हैदर जब से हिन्दुस्तान आई हैं तभी से सुर्खियों में हैं। एक वक्त पर कहां सीमा पर जासूस होने के आरोप लग रहे थे और अब उनको लेकर फिल्म बनाने की चर्चाएं हैं। यूपी के अमित जानी ने सीमा हैदर को लेकर ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी सामने आई थी। अब अमित जानी ने मनसे पर पलटवार किया है और ये सिलसिला जारी है।
इससे पहले जानी फायरफॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा को एक फिल्म के लिए ऑफर दिया था। यह फिल्म पिछले साल उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनाई जा रही है। जानी ने सीमा को इस फिल्म के लिए RAW एजेंट का रोल ऑफर किया था। सीमा ने इस पर हामी भी भर दी थी। उसने कहा था कि वह फिल्म में जरूर काम करेगी, बस उसे UP ATS से क्लीन चिट मिल जाए।
इसी बीच सीमा के सूत्रों के वह अब अमित जानी की फिल्म में काम नहीं करेगी। सीमा ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है।