फिल्म आदिपुरुष के संवाद को लेकर सुर्खियों में छाए गीतकार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने आखिरकार बिना शर्त हाथ जोड़कर माफी की अपील की है। आपकों बताते चले कि फिल्म आदिपुरुष के रिलीज के बाद से मनोज के डायलॉग पर काफी विवाद हुआ था,जिसे लेकर कई वर्गों से आलोचना का शिकार होना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी खूब ट्रोल भी किया था। जिसके बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा- मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!