23 जुलाई 2022 :पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के लोकप्रिय किरदार मलखान सिंह यानी अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया है। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री समेत दीपेश भान के चाहने वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मलखान का किरदार निभाकर 'भाभीजी घर पर हैं' सीरियल में चार चांद लगा दिए थे।मलखान शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश भान के आकस्मिक निधन से टीका मलखान की जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई।