नई दिल्ली,21 सितंबर 2022 : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। राजू बीते करीब डेढ़ दिल्ली AIIMS में अस्पताल में भर्ती थे। पिछले 41 दिन से उन्हें होश नहीं आया था। उन्हें 10 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद लगातार डॉक्टर्स राजू की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे।
राजू श्रीवास्तव 1980 से काम कर रहे थे, हालांकि उन्हें पहचान 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद मिली। उन्होंने 'मैंने प्यार किया' 'आमदानी अठन्नी खर्चा रुपया' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' आदि जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।